भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पानी को क्या सूझी / भवानीप्रसाद मिश्र
Kavita Kosh से
मैं उस दिन
नदी के किनारे पर गया
तो क्या जाने
पानी को क्या सूझी
पानी ने मुझे
बूँद–बूँद पी लिया
और मैं
पिया जाकर पानी से
उसकी तरंगों में
नाचता रहा
ररत-भर
लहरों के साथ-साथ
सितारों के इशारे
बाँचता रहा!