भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पानी में सूर्य-किरण टूटी / योगेन्द्र दत्त शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रेती पर एक नाम पढ़ के
आ पहुंचा सूरज रथ चढ़ के!

मौसम ने गंध-पाश खोल दिया
खुशबू को सांसों में घोल दिया

उपवन में मालिन ने पांव धरे
एक फूल तोड़ लिया बढ़ के

हवा मंद-मंद मुसकरा गई
ओसीले स्वप्न हरहरा गई

कलियों ने रस की बौछारें कीं
भौंरों पर व्यर्थ दोष मढ़ के!

तालों में जलमुर्गी झूम गईं
पांखुरियां कमलों की चूम गईं
सूर्य-किरण टूट गई पानी में
सतरंगी रूप खूब गढ़ के!

भाव-विहग चलपड़े उड़ान पर
कल्प-तीर चढ़ गये कमान पर

कविता के पंख कुलमुला गये
छंदों के अंग-अंग फड़के!