भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पापा ला दो ऐसा रॉकेट / प्रकाश मनु

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पापा ला दो ऐसा रॉकेट,
जिसको छूम छनन-छन कह दूँ,
तो सीधा अंबर तक जाए
चंदा मामा को छू आए।

चंदा मामा की वह चिट्ठी
झटपट-झटपट लेकर आए,
जिसे सुनाऊँ सब बच्चों को
सुनकर सबका दिल खिल जाए।

पापा, ला दो ऐसा रॉकेट,
जो उड़ जाए झटपट-झटपट।