पापा ला दो ऐसा रॉकेट,
जिसको छूम छनन-छन कह दूँ,
तो सीधा अंबर तक जाए
चंदा मामा को छू आए।
चंदा मामा की वह चिट्ठी
झटपट-झटपट लेकर आए,
जिसे सुनाऊँ सब बच्चों को
सुनकर सबका दिल खिल जाए।
पापा, ला दो ऐसा रॉकेट,
जो उड़ जाए झटपट-झटपट।
पापा ला दो ऐसा रॉकेट,
जिसको छूम छनन-छन कह दूँ,
तो सीधा अंबर तक जाए
चंदा मामा को छू आए।
चंदा मामा की वह चिट्ठी
झटपट-झटपट लेकर आए,
जिसे सुनाऊँ सब बच्चों को
सुनकर सबका दिल खिल जाए।
पापा, ला दो ऐसा रॉकेट,
जो उड़ जाए झटपट-झटपट।