भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पाप न कर खै़याम / सुमित्रानंदन पंत
Kavita Kosh से
पाप न कर ख़ैयाम,
पाप कर मत कर पश्चाताप!
व्यर्थ ग्लानि संताप
न इससे मिटता उर का ताप!
पापी, दुर्गुण ग्राम
ईश से पाते क्षमाऽभिराम;
प्रभु चिर करुणावान,
पाप-भय से रे फिर क्या काम?