भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पारस / रविकान्त
Kavita Kosh से
मैं थक कर बैठा था
जिस मिट्टी के ढेर पर
वह धीरे-धीरे
सोने की अशर्फियों में बदलने लगी
पता नहीं क्यों
कुछ लोग मेरी स्तुति
और शेष मेरी प्रशंसा करने लगे
फिर, जब मैंने
खरीदना शुरू किया मिट्टी के ढेर
लोगों ने कहा -
मिट्टी हो गई है इसकी बुद्धि
इसका सब बल मिट्टी हो जाएगा