भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पार्क / राजेश अरोड़ा
Kavita Kosh से
सोचता हूँ
ऐसा एक पार्क बनाऊँ
जिसमें हो
हरी दूब
फूलों की क्यारी
और एक छोटा तालाब
तैरती हों मछलियाँ जिसमें
खेलते हों बच्चे
झूले पर चढ़े ऐसे
जैसे जीत ली हो
दुनिया कोई
एक कोने में हो
कदम का पेड़
जिसके नीचे बैठ
बातें करें
बबली और सोनी
बारह मास
खिलते हो फूल
हँसते हो बच्चे
हाथ में हाथ लिये
चलते हो प्रेमी
सोचता हूँ
एक पार्क बनाऊँ
जिसके दरवाज़े
खुले रहे सबके लिये।