भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पालने का गीत / सरिता शर्मा / विलियम बटलर येट्स

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

स्वर्गदूत झुक रहे हैं
तुम्हारे बिस्तर के ऊपर;
वे थके हुए हैं इकट्ठे हो कर
रिरियाते बेजान लोगों के साथ।

भगवान स्वर्ग में हँस रहा है
तुम्हें इतना अच्छा देख कर;
चलते हुए सातों ग्रह
खुश हैं ईश्वर के साथ।

तुम्हें चूमते हुए मैं आहें भरता हूँ,
क्योंकि मैं मानता हूँ
कि मैं याद करूँगा तुम्हारे बचपन को
जब तुम बड़े हो जाओगे।

मूल अँग्रेज़ी से सरिता शर्मा द्वारा अनूदित

लीजिए अब पढ़िए यही कविता मूल अँग्रेज़ी में
A CRADLE SONG

THE angels are stooping
Above your bed;
They weary of trooping
With the whimpering dead.

God's laughing in Heaven
To see you so good;
The Sailing Seven
Are gay with His mood.

I sigh that kiss you,
For I must own
That I shall miss you
When you have grown.