Last modified on 28 जून 2016, at 07:25

पिछड़ते हुए.... / सुल्‍तान अहमद

पिछड़ा हूँ इस क़दर
कि सच को
देख सकता हूँ
सच की तरह

थोड़ा-सा और पिछड़ जाऊँ
तो सच को
सच की तरह कह सकूँ

उससे भी अगर
ज़्यादा पिछड़ जाऊँ
तो सच को
सच की तरह कर सकूँ
यानी सच को
ख़ूबसूरत सच में
बदलते हुए मर सकूँ।