भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पिता के लिए शोकगीत-1 / एकांत श्रीवास्तव
Kavita Kosh से
गीला सफ़ेद कपड़ा लपेट कर
जिसे हम सौंप आए हैं अग्नि को
इतनी जल्दी नहीं जाएगा वह
गड़ी रहेगी महीनों तक उसकी याद
पाँव में बबूल के काँटे की तरह
और धीरे-धीरे बहता रहेगा दुख
एक रौबदार आवाज़
अब कहीं सुनाई नहीं देगी
एक हँसता हुआ चेहरा
अब कभी दिखाई नहीं देगा
घर की लिपी हुई ज़मीन पर
कुछ रात जलता रहेगा एक दिया
फिर एक दिन वह बुझ जाएगा
बहुत दिनों तक डबडबाई रहेगी
इस घर की आँख
फिर एक दिन वह सूख जाएगी
कार्तिक की धूप में
एक दिन कठोर हो जाएगी ज़मीन
लेकिन कहीं भीतर कसमसाता रहेगा
भादों का पानी ।