भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पीठ / महेश वर्मा
Kavita Kosh से
अनंत क़दमों भर सामने के विस्तार की ओर से नहीं
पीठ की ओर से ही दिखता हूँ मैं हमेशा जाता हुआ
जाते हुए मेरी पीठ के दृश्य में
पूर्वजों का जाना दिखता है क्या ?
तीन क़दमों में तीन लोक नापने की कथा
रखी हुई है कहीं, पुराने घर के ताख़े में
निर्वासन के तीन खुले विकल्पों में से चुनकर
अपना निर्विकल्प,
अब मैं ही था सुनने को
निर्वासन का मंद्रराग
यदि धूप और दूरियों की बात न करें हम
जाता हुआ मैं सुंदर दिखता हूँ ना ?