भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पीने का नहीं हम पे नशा, और ही कुछ है / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


पीने का नहीं हम पे नशा और ही कुछ है
वह जो तेरी चितवन से ढला, और ही कुछ है

यों तो हैं हर नज़र में क़यामत की शोख़ियाँ
दिल में उतर गयी जो अदा, और ही कुछ है

माना कि हम गले से गले मिल रहे हैं आज
यादों में तड़पने का मज़ा और ही कुछ है

हम ख़ुद को उन आँखों में दिखायें भी किस तरह
हर देखनेवाले ने कहा, 'और ही कुछ है'

ऐसे तो बाग़ भर में है चर्चा गुलाब की
पर जो तेरी नज़रों में खिला, और ही कुछ है