भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पीर को ईश का रहम जाना / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
पीर को ईश का रहम जाना
जो मिला रब से उसे कम जाना
चैन मिलता उसी के दर पर है
ध्यान में साँवरे के रम जाना
श्वांस आवागमन किया करती
मौत है ज़िन्दगी का थम जाना
दर्द की आखिरी है सीमा ये
आँख में आँसुओं का जम जाना
फेर कर मुँह चला गया कोई
हमने लेकिन उसे भरम जाना