Last modified on 20 मार्च 2008, at 00:50

पुकार रहे हो क्या तुम / केदारनाथ अग्रवाल

पुकार रहे हो क्या तुम

प्रतीक्षा में वक्ष का द्वार खोले

बाँसुरी की गूँज पर वहाँ आने के लिए ?