भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पुलक / कविता वाचक्नवी
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
पुलक
छिटकी पड़तीं
उमड़ बदलियाँ
अंबर के आँगन में
ज्यों नचती हों
स्वर्ग-सुघर की
कामिनियाँ
कानन में।
टप-टप टपतीं
टपक रहीं
बूँदें
शोभित - चमकीली
छन-छन करतीं
छनकर आतीं
पत्तों से
आँचल में।
तरु-तल में
भीगे-भीगे से
चहक रहे
रज-बालू
पीते
सौंधापन आपस का
पुलकित मन-पागल में।
ढका
मेघ ने
नभ को पूरा,
दिनकर की
निष्प्रभ
प्रभुता है।
उजलापन
छाया से मिलकर
पुलकित होता
कुछ धुमिल
बूँदों की फिसलन
बहका जाती
कोमल मृदु-छवि
निरख मुदित-दृग्
तड़ित तकें बादल में।