भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पुलिस / रमेश कौशिक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब बच्चा था
अगर कभी मैं रो देता था
दादी अम्मा कहती मुझसे
पुलिस पकड़ कर ले जाएगी
वरना जल्दी से चुप हो जा .

अब जब बड़ा हुआ तो
मैं यह सोच रहा हूँ
दादी अम्मा तुम झूठी थीं
रोता देख पुलिस खुश होती
हँसता देख पकड़ ले जाती.