भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

पूरक / ओक्ताविओ पाज़ / उज्ज्वल भट्टाचार्य

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

मेरे शरीर में
तुम
पहाड़ खोजती हो
और उसके जंगल में
सूरज खोजती हो ।

तुम्हारे शरीर में
मैं
नाव खोजता हूँ
घनी रात के बीच
यूँ ही बहते हुए ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य