Last modified on 16 अक्टूबर 2015, at 07:04

पूरी की पूरी लड़की: दो / हरप्रीत कौर

वह तुम्ळें उतना भर करेगी प्रेम
जितना भर बचा है
उसके पास

उम्र ढलने से पहले
वह छोड़ देगी तुम्ळें
तब किससे पूछोगे तुम
कब लौटेगी
वह पूरी की पूरी लड़की!