भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पेड़ की छाँव में बिस्तरा रहने दो / अविनाश भारती
Kavita Kosh से
पेड़ की छाँव में बिस्तरा रहने दो,
मैं जो हूँ मुझको वह भी जरा रहने दो।
चाँद, तारे, फ़लक सब मुबारक़ तुम्हें,
मेरे हिस्से मेरी ये धरा रहने दो।
है ज़रूरी बहुत ये ग़ज़ल के लिये,
इसलिए ज़ख़्म मेरा हरा रहने दो।
चल सको तो अकेले चलो धूप में,
कारवां को मरा का मरा रहने दो।
आप 'अविनाश' मुझपे रहम ये करो,
हूँ अगर मैं बुरा तो बुरा रहने दो।