भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पेड़ / नरेश अग्रवाल
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
पत्ते झडऩे से पहले
रंग बदल लेते हैं अपना
एक रुखा पीलापन- सा
झलकता है उनके चेहरे में
फिर खोलकर अपने पॉंव
उड़ जाते हैं हवा में
पेड़ वहीं का वहीं रहता है खड़ा
सामर्थ्यवान ।