भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
पैसा / कहें केदार खरी खरी / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
पैसा
दिमाग में वैसे
सुअर
जैसे हरे खेत में
बाप
अब बाप नहीं
पैसा
अब बाप है
पैसे
की सुबह
और
पैसे
की शाम है
दुपहर की भाग-दौड़ पैसा है
पैसे के साथ पड़ी रात है
रचनाकाल: ३०-०१-१९६९