भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्यारा सा ख़्वाब नींद को छू कर गुज़र गया / राशिद जमाल
Kavita Kosh से
प्यारा सा ख़्वाब नींद को छू कर गुज़र गया
मायूसियों का ज़हर गले में उतर गया
आँखों को क्या छलकने से रोका ग़ज़ब हुआ
लगता है सारा जिस्म ही अश्कों से भर गया
देखे तह-ए-चराग़ घनी ज़ुल्मतों के दाग़
और मैं फ़ुज़ूँ-ए-कैफ़-ओ-मर्सरत से डर गया
तन्हाइयाँ ही शौक़ से फिर हम-सफ़र हुईं
जब नश्शा-ए-जुनून-ए-रिफ़ाक़त उतर गया
कूचे से भी जो अपने गुज़रता न था कभी
क्या सोच कर उठा था कि जाँ से गुज़र गया
मामूली है कि सुब्ह जलाता हूँ ख़ुद को मैं
होता ये है कि रोज़ सर-ए-शाम मर गया
अब जिस को जो समझना हो समझा करे तो क्या
‘राशिद’ तिरा सुकूत अजब काम कर गया