भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्यार उतना ही खरा है / कमलकांत सक्सेना

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रातयों ही बीती जाती
यादें तुम्हारी पोसते।
अहसास करते योग का
ओ विरह क्षण को कोसते

जानता हूं-
तीर निकला जो कमां से
लौट कर आता नहीं है
बात निकली जो जुबां से
फिर कभी होती नहीं है। लेकिन-
संयोग की भाषा पढ़ी

आँखें गगन में देखतीं
ओंठ खुलकर बंद होते
कुछ बोलने की सोचते।
रात यों ही बीती जाती...!

मानता हूं-
प्यार उतरा ही खरा है
सूर्य का जितना किरण से
चन्द्रमा का चांदनी से
पूर्व का जितना अरुण से। लेकिन-
ठोकरें खाकर राह की
कदम धरती को देखते
हाथ बढ़कर लौट आते
बाहें परस्पर तौलते।
रात यों ही बीती जाती