भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्यार में डूबे शब्द / रचना श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्यार में डूबे शब्द
जब सूरज
कोहरे की चादर ओढ़ सोया हो
शहर पूरा
मध्यम रौशनी में नहाया हो
थाम मेरा हाथ तुम
नर्म ओस पे
हौले सी चलना
जीवन जब थमने लगे
मायूसी दमन फैलाने लगे
तुम पास बैठ
प्यार में डूबे शब्द फैलाना
नर्म ठंडी बूँदें जो बर्फ़ बने
रूई-सी सफ़ेदी
जब हर शय को ढके
उनमें बनते क़दमों के निशान
संग मेरे तुम
दूर तक जाना
चाय की गर्म प्याली संग
पुराना एलबम देखना
पलटना एक एक पेज
कुछ यों
के यादों के परदे पे
एक तरंग-सी उठ जाए
उस तरंग में
तुम मेरे साथ डूबना