भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्यार सच्चा प्यार होना चाहिए / शोभा कुक्कल
Kavita Kosh से
प्यार सच्चा प्यार होना चाहिए
पेड़ सायादार होना चाहिए
बस्तियों में है जो दहशत हर तरफ
इसका कुछ उपचार होना चाहिए
लाख दुनिया में बनें दुश्मन मगर
इस का भी मय्यार होना चाहिए
चाह इन आंखों की बस इतनी सी है
आपका दीदार होना चाहिए
ज़िन्दगी में काम नेकी का करें
आप से उपकार होना चाहिए
देश पर क़ुर्बान होने के लिए
हर कोई तैयार होना चाहिए
डॉक्टर भी शहर के फूलें फलें
शहर को बीमार होना चाहिए
ये तक़ाज़ा पांव के छालों का है
रास्ता पुर-ख़ार होना चाहिए।