भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्यार / हरे प्रकाश उपाध्याय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्यार धीरे-धीरे होता है या एकाएक
सुबह होता है या शाम
प्यार कब होता है
कहां होता है प्यार
बाजार में होता है कि जंगल में
कि घर में ही हो जाता है प्यार

चिट्ठियों में मोबाइल की बातों में
या फेसबुक पर गाढ़ा होता है प्यार?
प्यार होने पर कैसा लगता है
अच्छा लगता है या बुरा
हँसी आती है कि रोना?
प्यार में क्या मिलता है
और क्या पड़ता है खोना

यह क्या है मर्ज है मरहम है
नशा है शौक है रिश्ता है
या है कोई जादू-टोना
कहाँ जाऊँ-किससे पूछूँ
जबसे उससे मिला हूँ नींद अपनी खोई है
वह मिलकर जाते हुए क्यों ऐसे रोई है
प्यार के बारे में लिए तमाम सवाल
छान रहा हूँ कोना-कोना

प्यार होता है एक बार
कि जीवन में करना पड़ता है बारंबार
क्या प्यार एक भारी पत्थर है
जिसे जीवन भर ढोना पड़ता है लगातार

क्या प्यार करने से
इन्सान का हो जाता है बेड़ा पार
प्यार नहीं करने से जीवन कैसे कटता है
क्या प्यार में दिल
एक ही बात बार-बार रटता है
जो प्यार नहीं करता उसका
जीवन कैसे कटता है
क्या पक्षी-पतंगे-जानवर सब करते हैं प्यार
भद्र लोग कैसे करते हैं
क्या गंवार भी वैसे करते हैं

आप चुप क्यों हैं
क्या आपको भी हो गया है
किसी से प्यार

सच्चा प्यार गूंगा होता है
या झट से कर देता है इजहार
जाइए जनाब ऐसे ही बड़बड़ा रहा हूँ
दरअसल मैं कर रहा हूं किसी का इंतजार...