भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्यार : प्रतीक्षा से अनुभव तक / सुरेन्द्र डी सोनी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्रतीक्षा –
जैसे सीने से उठती भाप
ना कहेगी, हाँ कहेगी
या कुछ न कहेगी...
कौन ?
जाने आशाओं के महल का दरबान

आँखें –
जैसे घनीभूत दो बादल
बरसना है चुपचाप जिन्हें
आँचल के भीतर-भीतर...
किसके ?
जिसे देखा नहीं अभी

औत्सुक्य –
जैसे कस्तूरी की गंध
नाप लेने की जिद सारे जंगल को
सर्जन की यह उड़ान
कहाँ तक ?
जाने हरिण के पाँव

अनुभव –
अनिवर्चनीय जैसे कविता...
धरती पर खुलते पन्ने
एक महाकाव्य के...
परिणाम
जन्मों की पीर का !