भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्यास के मारों के संग ऐसा कोई धोका न हो / वीनस केसरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्यास के मारों के संग ऐसा कोई धोका न हो
आपकी आँखों के जो दर्या था अब सहरा न हो

उनकी दिलजोई की खातिर मैं खिलौना हूँ जिसे
तोड़ दे कोई अगर तो कुछ उन्हें परवा न हो

आपका दिल है तो जैसा चाहिए कीजै सुलूक
परा ज़रा यह देखिए इसमें कोई रहता न हो

पत्थरों की ज़ात पर मैं कर रहा हूँ एतबार
अब मेरे जैसा भी कोई अक्ल का अँधा न हो

ज़िंदगी से खेलने वालों जरा यह कीजिए
ढूढिए ऐसा कोई जो आखिरश हारा न हो