भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रकाश-सूर्य / पुष्पिता
Kavita Kosh से
मौन प्रणय
लिखता है शब्द
एकात्म मन अर्थ
मुँदी पलकों के
एकान्त में
होते हैं स्मरणीय स्वप्न
प्रेम
उर-अन्तस में
पिरोता है स्मृतियाँ
स्मृतियों में राग
राग में अनुराग
अनुराग में शब्द
शब्द में अर्थ
अर्थ में जीवन
जीवन में प्रेम
प्रेम में स्वप्न
प्रणय-रचाव शब्दों में
होता है सिर्फ प्रेम
जैसे सूर्य में सिर्फ
प्रकाश और ताप!