भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रतिबन्ध / हो ची मिन्ह
Kavita Kosh से
सचमुच तुच्छ है जीवन
स्वतन्त्रताहीन
लघु और दीर्घ-शंकाओं तक पर
होती है पाबन्दी
हल्का होने से इन्कार कर देता है पेट
जब खुलता है फाटक
महसूस होती है हाजत तभी
जब बन्द रहे आते हैं फाटक