भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रतिमा (1) / मदन गोपाल लढ़ा
Kavita Kosh से
बीच चौराहे
खण्डित नाक व
लापता ऐनक के साथ
सदैव स्थिर
वह प्रतिमा
समझ रही है
एक बार फिर
जीवन की नश्वरता।