भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रतिमा (2) / मदन गोपाल लढ़ा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कभी-कभी
कोई थुलथुल नेता
पूर लेता है
माल्यार्पण का
अपना शौक।

प्रतिमा
पा जाती है
अखबारों में
नेता के साथ जगह।

कौन है अहसानमंद
नेता या प्रतिमा ?
जानते हैं
मौन खगवृंद।