Last modified on 21 जून 2023, at 22:05

प्रतिशोध और सेवा / जय गोस्वामी / जयश्री पुरवार

जिस - जिसको जितनी तकलीफ़ दी है
सहज मे ही जिस - जिसको –
एक एक कर सब लौट रहे हैं,
एक एक कर खींचकर फाड़ रहे हैं
मन के हाथ, पैर, होंठ और स्तन ।

और कर्त्तव्य है मेरा यह ,
जतन से सबको इकट्ठाकर
फिर से जोड़ देना यथावत,
पहले की तरह ।

जयश्री पुरवार द्वारा मूल बांग्ला से अनूदित