भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रदूषण की बहती लहर काटना है / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
प्रदूषण की बहती लहर काटना है।
हमें यों ही सारी उमर काटना है॥
बढ़ी नीर जलकुंभियाँ हैं फसल सी
जिधर बढ़ रही हैं उधर काटना है॥
बढ़ा जा रहा घोर आतंक है जो
उसे हमको आठो पहर काटना है॥
कहीं फैल वट-सा मिटा दे न हमको
कि अब नफरतों का शज़र काटना है॥
नदी बह रही हर तरफ़ खून की जो
यहीं अपने शामो सहर काटना है॥