भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रपंच / पूनम तुषामड़
Kavita Kosh से
क्या तुम ईश्वर हो
या फिर ईश्वर होने का
रचा है प्रपंच?
वे बताते हैं-
हम हरिजन है
हरिजन- यानि हरि के जने
तो फिर हम और तुम
सजातीय हुए
फिर तुम्हारी आराधना और
हमारा तिरस्कार क्यों?
आखिर यह प्रपंच क्यों?