भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रभाकर / बिन्देश्वर प्रसाद शर्मा ‘बिन्दु’
Kavita Kosh से
हे सृजन आलोक रेख प्रभाकर
जाज्वल्यमान कर सरसिज कर अंबर
अपने शर से पुलकित कर दे
हे रूपहली नयनाभिराम पटंबर।
निशा गई छोड तिमिर को
आ गई कांतिमय किरण
छोड़ ओस स्मृत चिन्ह व्योम
बिखराकर है चली गई सोम।
खग ध्वनी से अंबर गूॅजी
शयित निन्द्रा हो गई भंग
हो गई हरीतिमा सोनजूही
स्वरर्णिम रह गई है दंग।
हे प्राची दिगन्त के रवि
निरत निदेश कर्णाधार
तू ही परित्राण औ चिरमहान
तू ही अमात्य और सत्य प्राण।