भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रभात / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
रात अपने खेमे को उखाड़कर चली गई,
पानी के बँधे हुए जूड़े में सरोज खिले
और नई रोशनी जवान हुई।
रचनाकाल: संभावित १९५७