भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्रयाण / आर. चेतनक्रांति
Kavita Kosh से
चलो प्रिये, दिखावा करें
कि दुश्मन
अपने दिल की आग में जल मरें
सारे कपड़े पहन लो
सारी पैंटें सारी शर्टें, सारी जूतियाँ सारी टोपियाँ
घर का सब सामान बीनकर
सिर पर धर लो
झाड़ो घर का कोना-कोना
इक-इक कण सोने का
चाँदी का झोली में भर लो
नई झाडू भी जिसमें चीते की पूँछ के बाल लगे हैं
सबसे ऊपर रखो हार्दिक शुभकामनाएँ
दिल की शक़्ल में कटी लाल काग़ज़ की झण्डी
रुको, जरा फ़ोन कर लेते हैं
सुनिए, हम लोग यहाँ अष्टभुजा चौराहे पर खड़े
सेल से फ़ोन कर रहे हैं
हम आपके यहाँ दिखावा करने आ रहे थे
आपकी तैयारी हो गई है न
जी हाँ, जी हाँ बस ऐसे ही सोचा
कि चलो पहले सावधान कर दें !