Last modified on 27 जुलाई 2025, at 01:25

प्रहरी / अशोक अंजुम

लैंसडाउन के रास्ते में
ऊँची-नीची पहाड़ियों पर
कतारबद्ध खड़े हैं
ऊँचे-ऊँचे
देवदार के पेड़
जैसे सीमा पर खड़े हों सैनिक
कवायद के लिए

जांबाज प्रहरी।
वे सीमा के
ये पर्यावरण के