भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
प्राण व्याकुल / उर्मिल सत्यभूषण
Kavita Kosh से
मेरे ब्रज की वीथियाँ
सूनी पड़ी हैं
कृष्ण की वेणु
यहाँ बजती नहीं है
खोजती है राधिका
सूनी गली में
हाय! कर गये
श्याम घायल
अश्रु बनकर
खून मेरा बह रहा है
बिलखता रोता
हृदय कह रहा है
लौट आओ प्राण! मेरे श्याम!
तुम बिन हो गया पागल
प्यार की सौगन्ध!
प्रियतम लौट आओ
अथवा अपने पास
प्रियवर! तुम बुलाओ
पोंछ दो यह
रक्त रूपी अश्रुजल
आज मेरे प्राण व्याकुल।