Last modified on 9 मई 2011, at 09:38

प्रार्थना ही तो है - २ / नरेश अग्रवाल

हे ईश्वर -
इस सुबह की प्रार्थना में
छिपा है वह सब
जो चाहता हूं मैं तुमसे
अपने भविष्य के लिए -

इस शाम की प्रार्थना में
जो मिला है तुमसे
आज दिन भर
उसके लिए आभार ।
 - मेरी प्रार्थना सुनना प्रभु ।