भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रिये, तुम्हारे बाहु पाश के / सुमित्रानंदन पंत

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

प्रिये, तुम्हारे बाहुपाश के
सुख में सोया मैं उस बार
किसी अतीन्द्रिय स्वप्न लोक में
करता था बेसुध अभिसार!
सहसा आकर प्रात वात ने
बिखरा ज्यों हिमजल की डार
छिन्न कर दिया मेरे स्वर्गिक
स्वप्नों के सुमनों का हार!