भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रेम अधिकार रखना / प्रेमलता त्रिपाठी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मिटाकर अहं भाव सुविचार रखना ।
बहे ज्ञान निर्मल खुला द्वार रखना ।

जलें बन शलाका उजाला लिए हम,
धुआं बन उठे क्यों न अपकार रखना ।

नहीं मान गरिमा बिना ज्ञान के जब,
कभी झूठ दावे न अधिकार रखना ।

युवा क्रांति को अब जगाना उचित है
सही तथ्य दे भाव विस्तार रखना ।

सदी से चली आ रही भेड़ चालें ,
लकीरें नयी खींच टंकार रखना ।

धरा से गगन तक दिशाएँ हमारी,
सभी से मिले प्रेम अधिकार रखना ।