भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रेम की ज्योति से भरपूर / सरदार सोभा सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 

प्रेम की ज्योति से भरपूर

जो हृदय
प्रेम से ज्योतिर्मय था
उसी हॄदय में बैर?

नहीं!
भिखारी रखते हैं बैर
भूख करवाती है घृणा
भूख बनाती है बेगाना.