भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रेम की हथेली / पुष्पिता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

घड़ी में
जागता है समय
स्मृतियों का
प्रिय की साँसों में
        उसकी साँसें
अपनी आँखों में
जोड़ लिए हैं उसने प्रिय के नयन
जी - जीवन जुड़ाने के लिए
प्रिय की सुगंध को
        सहेज लायी है
        सामानों में...
कि वे जीवित स्वप्न बन गये
और प्रिय के पहचान की सुगंध
        प्रणय अस्मिता के लिए
कि अब
उसके सामान और वह
प्रिय की पहचान दे रहे हैं
प्रेम की हथेली की तरह