भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

प्रेम में पुरुष / रंजना जायसवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

उसकी पलकों पर रहने लगते हैं मेघ
जो छलक आते हैं अक्सर आँसू बनकर
होंठों में छिपी दामिनी कौंध -कौंध जाती है
मोहक मुस्कान बनकर
उषा चेहरे पर जमा लेती है कब्ज़ा
कठोरता पर विजय पा लेती है
कोमलता अब वह समुद्र नहीं
नदी होता है सच कहूँ तो पूरी स्त्री होता है
प्रेम करता पुरुष