Last modified on 5 अक्टूबर 2018, at 21:29

प्लास्टिक की खुशामद / मनमोहन

स्मृतियाँ मिट जाएँगी
लेकिन प्लास्टिक रहेगा
और वे स्मृतियाँ जो प्लास्टिक की बनी हैं

लोग चले जाएँगे
लेकिन प्लास्टिक रहेगा
और वे लोग जो प्लास्टिक के बने हैं

बातें रहेंगी, न काम रहेंगे
लेकिन प्लास्टिक रहेगा
और प्लास्टिक की बातें और प्लास्टिक के काम

यों ’इस्तेमाल करो और फेंक दो’
यह प्लास्टिक की ही संस्कृति है
लेकिन यह विधान
सिर्फ़ प्लास्टिक की ख़ास-ख़ास चीज़ों पर ही लागू है
पूरे प्लास्टिक पर नहीं