भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
फटा पड़ता है जौबन और जोश-ए-नौ-जवानी है / 'ज़हीर' देहलवी
Kavita Kosh से
फटा पड़ता है जौबन और जोश-ए-नौ-जवानी है
वो अब तो ख़ुद-ब-ख़ुद जामे से बाहर होते जाते हैं
नज़र होती है जितनी उन को अपने हुस्न-ए-सूरत पर
सितम-गर बे-मुरव्वत कीना-परवर होते जाते हैं
भला इस हुस्न-ए-ज़ेबाई का उन के क्या ठिकाना है
के जितने ऐब हैं दुनिया में ज़ेवर होते जाते हैं
अभी है ताज़ा ताज़ा शौक़-ए-ख़ुद-बीनी अभी क्या है
अभी वो ख़ैर से निख़वत के ख़ू-गर होते जाते हैं
वो यूँ भी माह-ए-तलअत हैं मगर शोख़ी क़यामत है
के जितने बद-मज़ा होते हैं ख़ुश-तर होते जाते हैं