भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फटेहाल भारत ने / बुद्धिनाथ मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फटेहाल भारत ने जब भी
अर्ज किया दुखड़ा ।
नई इण्डिया ने गुस्साकर
फेर लिया मुखड़ा ।

चर्चा उसने जरा चलाई
महँगाई की थी
लगे आँकड़े फूटी झांझ
बजाने उद्यम की ।
उसने मुँह खोला ही था
खेतों के बारे में
सौ-सौ चैनल देने लगे
पिछड़ने की धमकी।

मुट्ठी में कसकर मुआवजे के
रूपये थोड़े
अपने खेतों पर बुलडोजर
चलता देख गड़ा ।

बहुत किया तप-त्याग
धूप-वर्षा की खेती में
गयी ‘पूस की रात’ न होगा
अब ‘गोदान’ नया ।
परदेसी कम्पनियाँ आकर
फ़सल निचोड़ेंगी
ऐश करो मॉलों में जाकर
चीख़ो मत कृपया ।

पिछड़ गए प्रतिभा के बेटे
नए जुआघर में
जिसका ‘उनसे’ तार जुड़ा है
वही हुआ अगड़ा ।

देख चुका है ग्राह
मछलियों का अन्धा जनमत
क़त्लगाह की ओर जा रही
भेड़ों की क़िस्मत ।
सबके हैं प्रस्थान-बिन्दु
पर संगम-बिन्दु नहीं
तीन कनौजी तेरह चूल्हे-
वालों की ताक़त ।

मौन रही पूरी पंचायत
बड़े सवालों पर
मामूली प्रश्नों पर
सारा देश लड़ा-झगड़ा ।