Last modified on 6 मई 2018, at 00:27

फल रही है बेईमानी शान से / ब्रह्मजीत गौतम

फल रही है बेईमानी शान से
जा रही ईमानदारी जान से

लोग यों कहने लगे हैं, आजकल
जी नहीं सकता कोई ईमान से

चढ़ गया फाँसी भरे-बाज़ार सच
घूमता है झूठ आनो-बान से

देख कर बेटी सयानी बाप का
रो उठा मन रुख़्सती के ध्यान से

इल्म की है क़द्र रत्ती-भर नहीं
काम होते हैं यहाँ पहचान से

धर्म से इंसान डरता थाकभी
धर्म डरता आज खुद इंसान से

‘जीत’ देखो बेबसी इस दौर की
न्याय बिकता कौड़ियों के मान से