भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

फ़र्क / भवानी प्रसाद मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मेरा और तुम्हारा
सारा फ़र्क
इतने में है

कि तुम लिखते हो
मैं बोलता हूँ
और कितना फ़र्क हो जाता है इसमें ?

तुम ढाँकते हो,
मैं खोलता हूँ ।

यह कविता कवि की मूल हस्तलिखित पाण्डुलिपि से लेकर यहाँ प्रस्तुत की गई है और 2002 में प्रकाशित कवि की रचनावली में शामिल नहीं है।